जयपुर. प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं सही एवं उचित कीमत पर मिले इसके लिए विधिक माप विज्ञान की ओर से प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने गुरुवार को अजमेर, कोटा एवं भीलवाड़ा जिले में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध पांच प्रकरण दर्ज किए. निरीक्षण के दौरान 22 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि कोटा जिले में श्री श्याम कैश काउंटर ने पान मसाले के पाउच को MRP से अधिक कीमत पर बेच रहा था, जिस पर टीम ने 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले में मोदी मेडिकल स्टोर पर पैकेट पर निर्धारित डिक्लेरेशन नहीं होने पर 5 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई गई.