जयपुर. लम्पी से गायों के मरने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Rajasthan Assembly) हुआ. आने वाले दिनों में भी भाजपा गायों की इस बीमारी से हो रही मौत को बड़ा मुद्दा बनाकर विधानसभा में उठाएगी. इसी बीच राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को उस समय एक अजीबोगरीब वाकया घटित हो गया, जब लम्पी बीमारी के विरोध में भाजपा विधायक एक गाय को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए और सरकार पर आरोप लगाने लगे (BJP MLA unique protest on lumpy).
भाजपा विधायक सुरेश रावत रस्सी से बांधकर एक लंपी पीड़ित गाय लाए थे और विरोध जता रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायक अपनी बात रखना शुरू करते उससे पहले ही गाय उनके हाथ में पकड़ी रस्सी को छुड़ाकर भाग गई. भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने दौड़ तो लगाई लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई न ही विधायक गाय को साथ लेकर अपना यह अजीबोगरीब विरोध जता सके (protest on lumpy went into vain).
पढ़ें-सत्र से पहले हंगामा, स्पीकर के कमरे में धरने पर बैठे वसुंधरा और कटारिया