राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: RUHS अस्पताल में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर वीडियो वायरल, 2 चिकित्सकों पर आरोप - Jaipur News

जयपुर में डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालत ये है कि अस्पताल पर लगातार भार बढ़ रहा है. मजबूरन मरीजों को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है. इसी बीच आरयूएचएस अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मरीज के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग बेड की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है.

RUHS Hospital of Jaipur, beds advance booking, Viral Video, जयपुर न्यूज़
जयपुर में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर आरोप

By

Published : May 11, 2021, 1:41 AM IST

जयपुर. राजधानी में डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालत ये है कि अस्पताल पर लगातार भार बढ़ रहा है. मजबूरन मरीजों को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है. इसी बीच आरयूएचएस अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मरीज के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग बेड की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है.

जयपुर में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर आरोप

पढ़ें:जानिए कैसे रातों-रात अस्पताल बनाने का ख्याल आया, इस मंत्री ने अपने क्षेत्र में खड़े कर दिए तीन अस्पताल

वीडियो में मरीज के परिजन बता रहे हैं कि वो लंबे समय से अपने किसी परिजन का इलाज अस्पताल में करवा रहा है और अभी तक उसे बेड नहीं मिल पाया है. मजबूरन जमीन पर बिस्तर लगाकर मरीज का इलाज किया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि कई बार जब अस्पताल में बेड खाली होता है तो अस्पताल प्रशासन से बेड देने की बात कही जाती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन एडवांस बुकिंग का हवाला देता है. ऐसे में परिजनों को जमीन पर ही मजबूरन अपने मरीज का इलाज करवाना पड़ रहा है.

पढ़ें:जनप्रतिनिधियों की बैठक में बोले डोटासरा, कहा- कोरोना से लड़ाई के ब्रांड एंबेसडर हैं CM गहलोत

वीडियो में ये भी दिखाया जा रहा है कि अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह और एसएमएस अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी के कहने पर ही बेड मरीजों को दिया जाता है और इसको लेकर पहले से ही बुकिंग होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details