राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी आत्मदाह की धमकी, सीएम-पीएम से की ये मांगें

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने 19 नवंबर को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो में व्यक्ति ने अपना नाम मानसिंह बताते हुए 22 नवंबर को राजधानी के कलेक्ट्रेट सर्किल पर आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए हर व्यक्ति को एक-एक लाख की मदद देने की मांग की.

jaipur news, Video viral on social media, Self-immolation
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी आत्मदाह की धमकी

By

Published : Nov 22, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर.पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने 19 नवंबर को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में व्यक्ति ने अपना नाम मानसिंह बताते हुए 22 नवंबर को राजधानी के कलेक्ट्रेट सर्किल पर आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रुपए देने की मांग की. वीडियो में व्यक्ति ने नाना पाटेकर की क्रांतिवीर पिक्चर का डायलॉग बोलते हुए सरकार को चेतावनी भी दे डाली. वीडियो में उसने कहा कि आने वाली 22 तारीख को कलेक्ट्रेट सर्किल पर आत्मदाह करूंगा, 'मुझे रोक सको तो रोक लो'.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल वीडियो की पड़ताल में जुट गई और वीडियो वायरल करने वाले मानसिंह की जानकारी जुटाई गई. पुलिस द्वारा जुटाई गई जानकारी में मानसिंह भट्टा बस्ती थाना इलाके का रहने वाला पाया गया. पुलिस जब मानसिंह के घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला जिस पर पुलिस द्वारा मानसिंह के परिजनों को एक नोटिस देकर मानसिंह को थाने में पेश करने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें-सर्दियों में दिल का ऐसे रखें खास ख्याल, इस मौसम में हार्ट की बीमारी का होता है ज्यादा खतरा

इसके साथ ही पुलिस द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखकर कलेक्टर सर्किल और कलेक्ट्रेट परिसरऔर आसपास के क्षेत्र में मानसिंह द्वारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने की आशंका जताते हुए सुरक्षात्मक उपाय, अग्निशामक वाहन, जाल और सिविल डिफेंस की टीम तैनात करने की अपील की गई.

पुलिस ने किया 6 माह के लिए पाबंद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और भट्टा बस्ती थाना पुलिस मानसिंह की तलाश में लगातार जुटे रहे. रविवार सुबह मानसिंह के घर पहुंचने का पता चलने पर पुलिस भी मानसिंह के घर जा पहुंची, जहां पर पुलिस ने मानसिंह को 6 माह के लिए पाबंद करने की कार्रवाई करते हुए उसे घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देकर घर में ही रहने को कहा है. इसके साथ ही मानसिंह के घर के बाहर निगरानी के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details