जयपुर.पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने 19 नवंबर को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में व्यक्ति ने अपना नाम मानसिंह बताते हुए 22 नवंबर को राजधानी के कलेक्ट्रेट सर्किल पर आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रुपए देने की मांग की. वीडियो में व्यक्ति ने नाना पाटेकर की क्रांतिवीर पिक्चर का डायलॉग बोलते हुए सरकार को चेतावनी भी दे डाली. वीडियो में उसने कहा कि आने वाली 22 तारीख को कलेक्ट्रेट सर्किल पर आत्मदाह करूंगा, 'मुझे रोक सको तो रोक लो'.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल वीडियो की पड़ताल में जुट गई और वीडियो वायरल करने वाले मानसिंह की जानकारी जुटाई गई. पुलिस द्वारा जुटाई गई जानकारी में मानसिंह भट्टा बस्ती थाना इलाके का रहने वाला पाया गया. पुलिस जब मानसिंह के घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला जिस पर पुलिस द्वारा मानसिंह के परिजनों को एक नोटिस देकर मानसिंह को थाने में पेश करने के लिए कहा गया.
यह भी पढ़ें-सर्दियों में दिल का ऐसे रखें खास ख्याल, इस मौसम में हार्ट की बीमारी का होता है ज्यादा खतरा