राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मनचले वकील का मन फिरा...युवती की बना रहा था वीडियो, देखते ही चप्पल से कर दी धुनाई

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक मनचले वकील को युवती का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. युवती ने वकील की चप्पल से जमकर धुनाई कर डाली. मनचले वकील की तरफ से वीडियो बनाने और चप्पल से धुनाई का वीडियो पास के ही मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

jaipur latest news  Video viral of a girl beating a lawyer  Video viral news  lawyer beating in jaipur  latest viral video  जयपुर की ताजा खबर  वायरल वीडियो  वकील की पिटाई  Lawyer beating  युवती का वीडियो बनाते हुए वकील
मनचले वकील की हुई पिटाई...

By

Published : May 18, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर.वकील की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मानसरोवर थाना इलाके के वरुण पथ का है. युवती ने आरोपी वकील हेमंत शर्मा के खिलाफ मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जुटाए हैं.

मनचले वकील की हुई पिटाई...

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है, एक युवती रास्ते पर खड़ी है. सामने एक मकान के दरवाजे पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है, जो कि वकील बताया जा रहा है. मकान के दरवाजे पर बैठा व्यक्ति चोरी-छिपे युवती का वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ देर बाद युवती की नजर वीडियो बनाते हुए व्यक्ति पर पड़ती है, और वह अपनी चप्पल लेकर दौड़ती हुई वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के पास पहुंचकर धुनाई शुरू कर देती है.

यह भी पढ़ें:कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप

इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा है कि युवती चप्पल से वीडियो बनाने वाले वकील की जमकर धुनाई कर रही है. इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगों ने भी मामले में जानकारी ली और इस तरह की घटना को निंदनीय बताया. घटना के बाद पीड़ित युवती मानसरोवर थाने पहुंचे, जहां मनचले वकील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल

पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति के खिलाफ युवती ने वीडियो बनाने और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. व्यक्ति रास्ते पर चलती युवती का वीडियो बना रहा था. युवती ने वकील की जमकर चप्पल से धुनाई कर दी. वीडियो बनाने और मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पीड़िता ने आरोपी वकील हेमंत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मानसरोवर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details