राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा वीडियो सर्विलांस सिस्टम, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा - Jaipur News

उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इस तकनीक की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल अपराधियों की आसानी से पहचान कर पाएगा. सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से अब यात्रियों के साथ होने वाली असुविधाओं का भी तुरंत पता चल पाएगा.

Jaipur News, उत्तर पश्चिम रेलवे
उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर होगा वीडियो सर्विलांस सिस्टम

By

Published : Mar 21, 2020, 11:26 AM IST

जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इस तकनीक की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल अपराधियों की आसानी से पहचान कर पाएगा. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 8 स्टेशनों पर कैमरा सिस्टम लगाने का काम जारी है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर होगा वीडियो सर्विलांस सिस्टम

उत्तर-पश्चिम रेलवे के यात्रियों के बेहतर सुविधा देने और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भीलवाड़ा, फालना, आबूरोड, अलवर, बांदीकुई, फुलेरा, पाली, मारवाड़, नागौर, रेवाड़ी, भिवानी और हिसार रेलवे स्टेशन पर वीडियो निगरानी सिस्टम लगाया गया है. सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से अब यात्रियों के साथ होने वाली असुविधाओं का भी तुरंत पता चल पाएगा.

स्टेशनों के महत्वपूर्ण स्थानों पर अल्ट्रा एचडी कैमरे लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की होगी. इसके लिए सभी स्टेशनों में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर एलईडी से मॉनिटरिंग की जाएगी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर काम आ सके. रेलवे बोर्ड की ओर से निर्भया निधि के तहत रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस प्रणाली स्थापित की जा रही है. धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर ये सिस्टम शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:कोरोना वायरस के खौफ के चलते यात्री भार में कमी, रेलवे ने रद्द की 48 ट्रेनें

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए कटिबंध है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर एडवांस टेक्नोलॉजी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा 8 स्टेशनों पर काम जारी है. इसमें एचडी और अल्ट्रा एचडी कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें किसी भी अपराधी के चेहरे की पहचान करने का भी सिस्टम रखा जाएगा. सीसीटीवी कैमरे आरपीएफ के कंट्रोल में रहेंगे. स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर, पार्किंग एरिया, प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरपीएफ की नजर रहेगी. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग 30 दिन तक रिस्टोर की जा सकेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग तरह के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जूम प्रकार का कैमरा पार्किंग एरिया में लगाया गया है. बुलेट प्रकार के कैमरे प्लेटफॉर्म पर लगाए गए हैं. जूम कैमरे इंडौर एरियाज के लिए लगाए हैं और अल्ट्रा एचडी कैमरे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details