जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इस तकनीक की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल अपराधियों की आसानी से पहचान कर पाएगा. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 8 स्टेशनों पर कैमरा सिस्टम लगाने का काम जारी है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के यात्रियों के बेहतर सुविधा देने और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भीलवाड़ा, फालना, आबूरोड, अलवर, बांदीकुई, फुलेरा, पाली, मारवाड़, नागौर, रेवाड़ी, भिवानी और हिसार रेलवे स्टेशन पर वीडियो निगरानी सिस्टम लगाया गया है. सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से अब यात्रियों के साथ होने वाली असुविधाओं का भी तुरंत पता चल पाएगा.
स्टेशनों के महत्वपूर्ण स्थानों पर अल्ट्रा एचडी कैमरे लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की होगी. इसके लिए सभी स्टेशनों में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर एलईडी से मॉनिटरिंग की जाएगी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर काम आ सके. रेलवे बोर्ड की ओर से निर्भया निधि के तहत रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस प्रणाली स्थापित की जा रही है. धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर ये सिस्टम शुरू किया जाएगा.