राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में एक बार फिर बजरी माफिया और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का वीडियो आया सामने - Jaipur News

राजधानी जयपुर में एक बार फिर बजरी माफिया और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का वीडियो सामने आया है. चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से बजरी माफियाओं से बंधी वसूली जा रही है.

Gravel mafia and policeman nexus ,  Jaipur Police News
बजरी माफिया और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का वीडियो

By

Published : May 4, 2021, 3:45 PM IST

जयपुर.जहां एक ओर प्रदेश में बजरी माफियाओं और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ के प्रकरणों के चलते पुलिस के आला अधिकारी परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बावजूद भी पुलिस थानों की चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों को आला अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से बजरी माफियाओं से बंधी वसूलने के अन्य प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं.

बजरी माफिया और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का वीडियो

पढ़ें- नीमराणा पुलिस ने देर रात शराब बेच रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

बजरी माफियाओं से बंधी वसूलने का ताजा मामला राजधानी के बजाज नगर थाने में सामने आया है. जहां दूसरे थाने की चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से बजरी माफियाओं से बंधी वसूली जा रही है.

राजधानी में एक बार फिर से जयपुर पुलिस का बजरी माफियाओं के साथ सांठगांठ का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाजार नगर थाना इलाके में स्थित बरकत नगर के आदर्श बाजार में महेश नगर थाने की चेतक में तैनात पुलिसकर्मी बजरी माफिया से बंधी लेकर बजरी से भरे ट्रक को जाने दे रहे हैं.

वहीं, बजरी माफियाओं से बंधी लेने के बाद पुलिसकर्मी चेतक को वापस मोड़ कर महेश नगर थाना क्षेत्र में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पास से ही बजरी से भरा ट्रक बजाज नगर थाना क्षेत्र में आगे जाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोमवार देर रात 11 बजे का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार महेश नगर थाने की चेतक में हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल लालचंद और ड्राइवर संजीव तैनात बताए जा रहे हैं. हेड कांस्टेबल राजेंद्र पहले भी बजरी के ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सस्पेंड हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details