राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना जागरूकता के लिए मुख्य सचिव की VC, कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश - Jaipur News

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को वीसी के माध्यम से कोरोना महामारी के स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोराना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट के निर्देश दिए.

Chief Secretary Niranjan Arya,  Jaipur News
मुख्य सचिव की VC

By

Published : Apr 26, 2021, 7:58 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की समीक्षा की और अधिकारियों को आवशयक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि उनके जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति की उनके पास वर्तमान जानकारी होनी चाहिए. जिसमें ये भी शामिल हो कि टैंकर्स का न्यायसंगत उपयोग कैसे हो.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि नोडल अधिकारी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन का ऑडिट कराएं. उन्होंने आने वाले समय में ऑक्सीजन की मांग में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लांट से पूरी 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राजस्थान को आवंटित करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने के लिए चिकित्सा शिक्षा सचिव को निर्देश दिए.

आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट के तहत कोरोना मरीज और गैर कोरोना मरीजों को डाटा बनाया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रेमडेसिविर दवा का प्रयोग कम से कम तीन चिकित्सकों की कमेटी की सिफारिश के बाद ही किया जाए.

बैठक में प्रदेश भर में होने वाली विवाह समाराहों और प्रवासी मजदूरों के आगमन का मुद्दे को लेकर भी मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. निरंजन आर्य ने सभी जिला कलेक्टर को विवाह समाराहों की गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए IAS-IPS अफसरों को मैदान में उतारा, फिर भी Corona Uncontrol

मुख्य सचिव ने पिछले वर्ष की तरह क्वॉरेंटाइन लोगों को मॉनिटर करने के लिए ऑनलाइन होम आइसोलेशन अलर्ट फिर से शुरू करने के निर्देश दिए. गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को भी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details