राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पहुंची विक्टरी फ्लेम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को नेशनल वार मेमोरियल से किया था इसे देश की चारों दिशाओं में रवाना - राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को नेशनल वार मेमोरियल से विजयी मशाल को देश की चारों दिशाओं में रवाना किया था. यह विजयी मशाल सोमवार को राजधानी जयपुर पहुंची जहां पर जयपुर मिलिट्री स्टेशन के कमांडर और तनोट ब्रिगेड ने विजयी मशाल को प्राप्त किया.

राजस्थान विक्ट्री फ्लेम आर्मी, Latest hindi news of jaipur
जयपुर पहुंची विक्टरी फ्लेम

By

Published : Jan 25, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर चार 'विजय ज्वाला' मशाल को देश की चारों दिशाओं में भेजा था. ये मशाल सेना की कई छावनियों, शहरों, गांवों और 1971 के युद्ध के शहीदों और पुरस्कार विजेताओं के घरों तक पहुंच रही है. सोमवार को ये विजय मशाल राजधानी जयपुर पहुंची.

विजय ज्वाला मशाल मथुरा, भरतपुर, अलवर और हिसार से होते हुए 25 जनवरी को जयपुर पहुंची जहां पर जयपुर मिलिट्री स्टेशन में कमांडर, तनोट ब्रिगेड ने विजय ज्वाला प्राप्त की.

पढ़ें-Special Report : चुनाव परिणाम से पहले इन निकायों में भाजपा ने मानी हार...यहां हुई पार्टी की हालत खराब

इस पूरे कार्यक्रम में एक मैराथन भी शामिल है जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों के साथ उनके परिवार और बच्चों को शामिल किया जाएगा. 26 जनवरी से 05 फरवरी तक यह विजय मशाल पिलानी, झुंझुनू, सीकर, दौसा, करौली और जयपुर में स्वर्णिम विजय के भाग के रूप में पहुंच रही है और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details