जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर चार 'विजय ज्वाला' मशाल को देश की चारों दिशाओं में भेजा था. ये मशाल सेना की कई छावनियों, शहरों, गांवों और 1971 के युद्ध के शहीदों और पुरस्कार विजेताओं के घरों तक पहुंच रही है. सोमवार को ये विजय मशाल राजधानी जयपुर पहुंची.
विजय ज्वाला मशाल मथुरा, भरतपुर, अलवर और हिसार से होते हुए 25 जनवरी को जयपुर पहुंची जहां पर जयपुर मिलिट्री स्टेशन में कमांडर, तनोट ब्रिगेड ने विजय ज्वाला प्राप्त की.