जयपुर.नागौर में शनिवार को सीकर जाने के लिए बस स्टैंड तक वैन की लिफ्ट लेने वाली पीड़िता और उसके परिचित ने बड़ा खुलासा किया है. जहां एक ओर इस पूरे मामले को लेकर नागौर पुलिस का कहना है, आरोपी वाहन चालक नरेंद्र सिंह युवती का अपहरण लूट के मकसद से किया था और युवती के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है.
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर पीड़ित युवती और उसके परिचित का कहना है, युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और दुष्कर्म का प्रयास किया गया. युवती की तरफ से आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने युवती का गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें:माचिया सफारी पार्क का रेंजर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
युवती का अपहरण कर दुर्व्यवहार करने के मामले में फिलहाल नागौर पुलिस की जांच जारी है. वहीं पीड़ित युवती का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है, जहां युवती ने आरोपी पर, अपने साथ दुर्व्यवहार करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. युवती के परिचित का कहना है, आरोपी द्वारा युवती से दुर्व्यवहार किया गया और गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया. उसके बाद वे युवती को एक सुनसान जगह गड्ढे में फेंक दिए और वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:पुष्कर : घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम को उठा ले गया पडोसी युवक, दुष्कर्म का प्रयास
पूरे मामले को लेकर नागौर पुलिस मंगलवार को एसएमएस अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित युवती और उसके परिचित से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर ले गई. जहां नागौर पुलिस इस पूरे मामले में लूट के इरादे से अपहरण करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवती और उसके परिचित द्वारा यह कहा जा रहा है कि युवती का अपहरण लूट के इरादे से नहीं, बल्कि दुर्व्यवहार करने के लिए किया गया. पीड़ित युवती और उसके परिचित ने सरकार से इस पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच करने की गुहार भी लगाई गई है.