जयपुर.राजधानी की सदर थाना पुलिस ने रविवार के दिन जयपुर के एक व्यावसायी को अपने जाल में फांसकर ब्लैकमेल करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2018 में आरोपी महिला ने परिवादी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसका एक वीडियो बनाकर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे लगातार रुपयों व अन्य सामान की डिमांड की. 'हनी ट्रैप' प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिला लगातार परिवादी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करती रहती.
परिवादी डर के मारे आरोपी महिला को 5 लाख रुपए से अधिक की राशि व अनेक इलेक्ट्रॉनिक आइटम दिलवा चुका था. गत दिनों पूर्व आरोपी महिला ने एक बार फिर से परिवादी से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की. जिस पर परिवादी ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की और फिर एक स्पेशल टीम का गठन कर शातिर महिला को दबोचने का प्लान बनाया गया.