जयपुर. शहर के मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्क्रैप से भरी हुई पिकअप चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी मनीष शर्मा को जोबनेर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महज 10 सेकेंड में मास्टर-की के जरिए स्क्रैप से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी चुराई थी और पिकअप को चोरी कर जोबनेर थाना क्षेत्र में ले गया था.
जिसके बाद लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए जोबनेर पहुंची और आरोपी को चुराई गई पिकअप के साथ दबोच लिया. इसके साथ ही आरोपी चुराई गई पिकअप को बेचने की फिराक में घूम रहा था और इससे पहले कि वह चुराई गई पिकअप को बेचता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
वहीं प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मनीष शर्मा ने राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में आधा दर्जन से अधिक वाहन चुराने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे कि अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना हो जाए.
मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
शहर के मानसरोवर थाना पुलिस ने मोबाइल शोरूम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने 24 दिसंबर की रात को गोलियावास में मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जहां से बदमाशों ने लाखों रुपए के महंगे मोबाइल फोन चुराए और फरार हो गए.