जयपुर.शहर के सिंधी कैंप थाना पुलिस की ओर से बेरोजगार युवाओं को सेना में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग अजय सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की ओर से ठगी के प्रकरण में पूछताछ की जा रही है. जिसमें आरोपी ने राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के बेरोजगार युवाओं को भी ठगी का शिकार बनाने की बात कबूली है. वहीं आरोपी के साथ ठगी के इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही आरोपी की ओर से अन्य राज्यों में कितने बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया गया इसके बारे में भी पुलिस की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है.
सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि आरोपी अजय सिंह राठौड़ को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस हनुमानगढ़ के नोहर थाने पहुंची तो आरोपी वहां से भाग कर अपने ननिहाल पीलीबंगा में जाकर छुप गया. इस पर पुलिस ने आरोपी को पीलीबंगा जाकर उसके ननिहाल से गिरफ्तार किया और फिर जयपुर लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ के नोहर, भादरा, गोगामेडी सहित विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हनुमानगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी.