राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सावधानः शातिर पिता-पुत्र की नजर कहीं आपकी गाड़ी पर तो नहीं, जानें मामला - Cheating incident

सावधान हो जाइए, अगर आपके पास कोई भी युवक बाइक खरीदने या फिर एक्टिवा खरीदने के लिए आता है, तो आपके साथ ठगी हो सकती है. क्योंकि राजधानी जयपुर में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. जहां एक शातिर ठग गाड़ी खरीदने के बहाने उसका ट्रायल कर एक्टिवा को लेकर रफूचक्कर हो गया.

Vicious thug escaped scooty, ठग गाड़ी लेकर फरार
शातिर ठग एक्टिवा गाड़ी लेकर फरार

By

Published : Oct 13, 2020, 12:30 PM IST

जयपुर. शहर में इन-दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के जालूपुरा थाना इलाके में ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां एक शातिर ठग गाड़ी खरीदने के बहाने उसका ट्रायल कर एक्टिवा को लेकर रफूचक्कर हो गया. जिसके बाद जालूपुरा थाने के कांस्टेबल शिवराज ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

शातिर ठग एक्टिवा गाड़ी लेकर फरार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम महावीर उर्फ मनोज है, जो कि टोंक का रहने वाला है और जयपुर में किराए का मकान लेकर रहता है. शातिर आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा ठगी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग नाम रखकर वाहन खरीदने के बहाने ठगी की वारदातों को अंजाम देता है.

इसी को लेकर आरोपी महावीर ने जालूपुरा इलाके में एक युवक को अपना शिकार बनाया. जहां वो एक्टिवा खरीदने के बहाने उसके पास आया और उसके दस्तावेज बनाने के लिए ईमित्र पर ले गया. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित युवक से एक्टिवा का ट्रायल करने के बहाने उसको लेकर रफ्फूचक्कर हो गया.

पढ़ेंःअलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल

जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का पिता भी ऐसे ही ठगी की वारदातों को अंजाम देता है, जो कि पहले ही जेल की सजा काट चुका है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details