राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में दिनदहाड़े करीब 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात लेकर चोर फरार - सीसीटीवी फुटेज

राजधानी में इन दिनों चोरों ने जमकर आतंक मचाया हुआ है. रोजाना एक दर्जन से ज्यादा मकानों में चोरी वारदातें सामने आ रही हैं. खास बात ये हैं कि वारदातों को अंजाम देकर जहां चोर मस्त नजर आ रहे हैं तो वहीं पुलिस पस्त दिख रही है.

Jaipur news, चोरों का आतंक

By

Published : Nov 13, 2019, 1:07 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 1:30 AM IST

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक बार फिर से विद्याधर नगर के सेक्टर 7 में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़े ही चालाकी से दिनदहाड़े लाखों की चपत लगाकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.

शातिर चोरों ने उड़ाए लाखों के माल

बता दें कि शातिर चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी उड़ा ले गए. वारदात के दौरान महेश कुमार गुप्ता का परिवार गोविंद देव मंदिर में दर्शन के लिए गया हुआ था. इस दौरान पीछे से चोर आए और ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गए.

पढ़ें- महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM गहलोत ने की मुलाकात

वहीं, जब पीड़ित परिवार गोविंद देव जी मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौटा तो मंजर देख चौक गया. घर की आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. उसमें रखे आभूषण के बॉक्स खाली बेड पर पड़े हुए थे. ऐसे में एक बारगी ये नजारा देख एक महिला बेहोश भी हो गई. ऐसे में तुरन्त पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल में जुट गई. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 1:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details