राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार - Jaipur Police News

जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर ठगी का शिकार बनाता था.

साइबर ठग गिरफ्तार, Cyber thug arrested

By

Published : Oct 9, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर. जिले के ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर ठगी का शिकार बनाता था.

बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चंदवाजी थाना पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देकर शातिर ठग जगबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी मुकेश शर्मा को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज सहित अनेक चार्ज का हवाला देते हुए 4 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, आरोपी जगबीर को दिल्ली से गिरफ्तार कर चंदवाजी लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के साथ गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. उधर, आरोपी से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गैंग के सदस्य एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details