जयपुर. राजधानी जयपुर में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डी-मेट अकाउंट खुलवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपी शिवांशु जायसवाल को इंदौर से गिरफ्तार किया है.
ऑनलाइन डी-मेट अकाउंट खोलने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक कालवाड़ थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित बाबूलाल चौधरी ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिवांशु ने पीड़ित बाबूलाल को ऑनलाइन डी-मेट अकाउंट खोलने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के बाद पुलिस कई बार इंदौर भी गई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः एमके नहर में गोवंश के शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से दबोच लिया. जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट मल्टीप्लायर फाइनेंसियल कंपनी के नाम से डी-मेट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी ने देश में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है. आरोपी से ठगी की राशि बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.