जयपुर.राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकबजन गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए वाहन, मोबाइल फोन और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को चोरी का माल बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की ओर से राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली गई है. चुराए गए सामान को आरोपी किस स्थान पर बेचा करते थे, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बंबाला पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जिनके पास चोरी का सामान हो सकता है. सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश देकर अंधेरे में झाड़ियों की आड़ में चोरी के सामान के साथ बैठकर चुराए गए सामान को बेचने की योजना बनाते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.