जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में गुरुवार देर शाम कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले शातिर गैंगस्टर मनीष सैनी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया (gangster arrested in jaipur) है.
कई मामले में वानटेंड चल रहा था मनीष सैनी: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी रंगदारी मांगने सहित कई आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहा था और हर बार पुलिस को गच्चा देकर फरार हो रहा था. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने प्रताप नगर इलाके स्थित अपार्टमेंट में दबिश मार कर मनीष सैनी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें:Behror Jail Break कांड के मुख्य आरोपी पपला को कोर्ट में किया पेश, आरोप किए तय
मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर को दबोचा: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी को प्रताप नगर इलाके स्थित चिरायु अपार्टमेंट में गैंगस्टर मनीष सैनी के ठहरने की सूचना मिली. सूचना पर तुरंत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मुखबिर की ओर से बताए गए फ्लैट पर दबिश मारी. जहां गैंगस्टर मनीष सैनी अपने साथी सुरेंद्र उर्फ़ भाटी के साथ मिला. पुलिस टीम दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फ्लैट से भारी मात्रा में कारतूस और एक हथियार भी बरामद किया है. साथ ही आरोपियों के अन्य गुर्गों की धरपकड़ के लिए बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.