जयपुर.राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भीलवाड़ा के मांडलगढ़ किले से चोरी हुई स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई एक एंटीक कुरान को बेचने की फिराक में घूमते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अकबर के समय स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई एंटीक कुरान भी बरामद की है. एंटीक कुरान बरामद करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की सूचना पुरातत्व विभाग के आला अधिकारियों को भी दी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बनवारी मीणा नामक शातिर बदमाश को स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई एंटीक कुरान के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसको लेकर भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में मांडलगढ़ किले के योगेंद्र मेहता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि सम्राट अशोक की ओर से योगेंद्र मेहता के पूर्वजों को ऐतिहासिक मांडलगढ़ किला दान दिया गया था, जिसमें बहुत सारी ऐतिहासिक वस्तुएं भी सौंपी गई थी. उनमें से ही एक स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई एंटीक कुरान शरीफ भी शामिल है.