जयपुर. प्रदेश में इन दिनों बदमाश एटीएम को अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी अमन को गिरफ्तार किया है.
आरोपी जालूपुरा इलाके में किराए पर रह रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एटीएम बदलकर निकाली गई राशि में से 52,150 रुपए बरामद किए हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक पीड़ित ओमप्रकाश ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एसबीआई एटीएम अंबर टावर संसार चंद्र रोड जयपुर पर पैसे निकालने के लिए गया था. एटीएम बूथ में पहले से ही एक युवक खड़ा था. पीड़ित ने एक दो बार एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले तो पास में खड़े युवक ने कहा आप एटीएम मुझे दो पैसे निकाल देता हूं.
इसी दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर वापस लौटा दिया और कहा एटीएम मशीन में पैसे नहीं है. 2 दिन बाद बैंक से पैसे लेने गया तो पीड़ित को बैंक कर्मचारी ने बताया कि आपके खाते में पैसे नहीं है. खाते से एटीएम द्वारा कैश पैसे निकासी और खरीदारी की गई है. पीड़ित ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह दूसरे का था. पीड़ित के खाते से 1,70, 440 रुपए निकल गए. पीड़ित ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया.