राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार...52 हजार रुपये बरामद

जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी अमन को गिरफ्तार किया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी माध्यमों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Jaipur Crime News,  Jaipur latest news
ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2020, 7:18 AM IST

जयपुर. प्रदेश में इन दिनों बदमाश एटीएम को अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी अमन को गिरफ्तार किया है.

आरोपी जालूपुरा इलाके में किराए पर रह रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एटीएम बदलकर निकाली गई राशि में से 52,150 रुपए बरामद किए हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक पीड़ित ओमप्रकाश ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एसबीआई एटीएम अंबर टावर संसार चंद्र रोड जयपुर पर पैसे निकालने के लिए गया था. एटीएम बूथ में पहले से ही एक युवक खड़ा था. पीड़ित ने एक दो बार एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले तो पास में खड़े युवक ने कहा आप एटीएम मुझे दो पैसे निकाल देता हूं.

इसी दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर वापस लौटा दिया और कहा एटीएम मशीन में पैसे नहीं है. 2 दिन बाद बैंक से पैसे लेने गया तो पीड़ित को बैंक कर्मचारी ने बताया कि आपके खाते में पैसे नहीं है. खाते से एटीएम द्वारा कैश पैसे निकासी और खरीदारी की गई है. पीड़ित ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह दूसरे का था. पीड़ित के खाते से 1,70, 440 रुपए निकल गए. पीड़ित ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ेंःOnline Fraud : एयरलाइन टिकट रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स बताना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 50 हजार रुपए

पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी माध्यमों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52150 रुपए बरामद किए हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल चंदन की अहम भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही एटीएम से निकाली गई बाकी शेष रकम भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जालूपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ताश पत्ती से जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2580 रुपये जुआ राशि जब्त की है. आरोपियों से ताश पत्ते भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामले में आमेर निवासी मोहनलाल और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना वर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details