जयपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उपराष्ट्रपति नायडू वायु सेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे हैं. नायडू को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रोटोकॉल के लिए जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव और डीसीपी ईस्ट राहुल जैन भी मौजूद रहे.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे जयपुर, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के स्मृति कार्यक्रम में होंगे शामिल - जयपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के स्मृति के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
![उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे जयपुर, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के स्मृति कार्यक्रम में होंगे शामिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4132550-thumbnail-3x2-kp.jpg)
पढ़ें- जयपुर के हीदा की मोरी में गिरा 3 मंजिला मकान, चार दबे
आपको बता दें कि नायडू पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की स्मृति के आयोजन में शामिल होने के लिए जयपुर आए हैं. आयोजन शाम 4 बजे राजधानी के बिरला सभागार में रखा गया है. जिसके अंतर्गत नायडू विशिष्ट अतिथि के रुप में आए हैं. आपको बता दें कि नायडू एयरपोर्ट से सीधे राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन की ओर निकल गए हैं. इसके बाद वह सीधे बिरला सभागार जाएंगे और शाम को उनका फिर से वायुसेना के विशेष विमान से ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.