राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त, राज्यपाल ने दिए अतिरिक्त प्रभार के आदेश

राजस्थान के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किए हैं.

Universities of Rajasthan
6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त

By

Published : Aug 21, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसे देखते हुए राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इन विश्वविद्यालयों में नए कुलपति (Vice Chancellor Term ends for Six Universities) की नियुक्ति होने तक वहां का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. आदेशों के तहत प्रो नीलिमा सिंह अब कोटा के तीन विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी संभालेंगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी आदेशों में बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार बीकानेर के ही (Additional charge to Vice Chancellors) राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सतीश गर्ग को सौंपा गया है. इसी तरह जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कन्हैया लाल श्रीवास्तव को दिया गया है. कुलाधिपति ने कोटा के दो विश्विद्यालय वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय और कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह को देने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें. कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा सिंह को मिला आरटीयू कुलपति का अतरिक्त कार्यभार

इसी तरह उन्होंने जयपुर क्षेत्र जगदगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुधि राजीव को सौंपा. बीते दिनों ही इन्हें पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया. जबकि उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी को दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अतिरिक्त कार्यभार के आदेश राज्य सरकार की सलाह से जारी किए हैं. इनमें से कुछ विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर सर्च कमेटी काम भी कर रही है.

प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी के पास तीन यूनिवर्सिटी का कार्यभारःबांसवाड़ा निवासी प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी के पास अब 3 यूनिवर्सिटी के वीसी का कार्यभार है. प्रोफेसर त्रिवेदी अभी राजकीय गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति हैं. उन्हें उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी को दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने जुलाई 2020 में बांसवाड़ा जिले में खुली गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का कार्यभार संभाला. तब से निरंतर रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जून 28 को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार भी दिया गया. डॉक्टर त्रिवेदी उदयपुर में एक बार अंतरष्ट्रीय संगोष्ठी भी करा चुके हैं.

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details