राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश - Rajasthan hindi news

राजस्थन के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त कर (Vice Chancellor appointed in 8 universities) दिए गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र में नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी कर दिए हैं. राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इन सभी को यह पद तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किया है.

Vice Chancellor appointed in 8 universities
Vice Chancellor appointed in 8 universities

By

Published : Sep 29, 2022, 10:19 PM IST

जयपुर/कोटा.राजस्थान के8 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां की (Vice Chancellor appointed in 8 universities) गई हैं. गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने नियुक्तियों को लेकर आदेश दिए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किए हैं. राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र (Governor issued orders to appoint Vice Chancellor) ने इन सभी को यह पद तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किया है.

आदेश में (Vice Chancellor appointments) डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय कोटा, प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डॉ. अरुण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा और डॉ. बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया गया है.

पढ़ें.Rajasthan University: नहीं बढ़ेगी हॉस्टल फीस, एंट्री की टाइमिंग भी बढ़ाने के आदेश

कोटा के कृषि विश्वविद्यालय में अभय कुमार वीसी नियुक्त
कोटा के कृषि विश्वविद्यालय में वीसी के पद पर डॉ. अभय कुमार व्यास को नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा जिले में ही भगवान वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति कार्यभार संभालने के 3 साल या फिर 70 वर्ष की आयु पूरी कर लेने तक है.

डॉ अभय कुमार व्यास वर्तमान में इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च में सहायक महानिदेशक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं. जबकि प्रोफेसर कैलाश सोडाणी महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के पूर्व कुलपति हैं. इसके अलावा प्रोफेसर सोडाणी बाबासाहेब अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर बोम मेंबर रहे हैं. साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली और पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा के भी बोम मेंबर रहे हैं.

पढ़ें.छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, इसे उद्घाटन बताया

कोटा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. आशु रानी की भी नई नियुक्ति
यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा में कार्यरत प्रोफेसर डॉ आशु रानी को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति आज उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन ने की है. प्रोफेसर डॉ. आशु रानी ज्वाइन करने के बाद 3 साल तक डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की वाइस चांसलर रहेंगी. वह बीते 14 सालों से कोटा विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं. यहां पर रिसर्च निदेशक, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मेंबर, पीजी स्टडीज में डीन, नैक कोआर्डिनेशन कमेटी मेंबर, एनआईआरएफ असेसमेंट कमेटी की कन्वीनर सहित 14 पोस्ट पर कार्यरत हैं. उनके अब तक 87 रिसर्च पेपर इंटरनेशनल और नेशनल जनरल में प्रकाशित हुए हैं. इसके अलावा 6 पेटेंट भी उन्होंने देश और विदेश में करवा रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details