जयपुर.बंगाल चुनाव के बाद शुरू हुई हिंसा की घटनाओं पर चल रही सियासत के बीच अब विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने भी राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए बंगाल में हिंसा रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
बंगाल हिंसा मामले में विहिप ने राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - jaipur news
बंगाल चुनाव के बाद शुरू हुई हिंसा की घटनाओं पर चल रही सियासत के बीच अब विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने भी राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए बंगाल में हिंसा रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
राजस्थान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्यारे लाल मीणा व मंत्री किशोरी लाल मीणा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार का तांडव किया है वह लोकतंत्र में स्वीकार नहीं है. प्रदेश में जिस की सरकार होती है उस सरकार का दायित्व है कि प्रदेश की सभी जनता की सुरक्षा करें और उनके विकास के लिए काम करें. लेकिन जिस प्रकार बंगाल में लगातार हिंसा और उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं मानी जा सकती है.
ज्ञापन के जरिए ये मांग की
- पश्चिमी बंगाल की हिंसा को तत्काल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और कानून का शासन दोबारा स्थापित हो
- दंगाइयों की त्वरित पहचान हो और जल्दी जांच पूरी करके फास्ट ट्रैक न्यायालयों में उनको दंड मिले
- दंगा पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और उनको हुए नुरला की शासन भरपाई करे