जयपुर. विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. जिस तरह से अयोध्या में जमीन खरीद मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की ओर से मंदिर ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, उसे फर्जी बताते हुए विहिप ने मानहानि का मुकादमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है कि राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से विश्वसनीयता और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने भी इस मामले में अपना बयान जारी किया है.
आलोक कुमार ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि इस दैवीय अभियान को दूषित करने की कोशिश की जा रही है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा लगता है कि निजी लाभ के उद्देश्य से लोगों को भ्रमित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. राजनीतिक विश्वास से जुड़े मसले का राजनीतिकरण किया जा रहा है. आलोक कुमार ने कहा कि जमीन की डील पूरी तरह से पारदर्शी है. हमने ट्र्स्ट को सुझाव दिया है कि वह उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराए जिन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर गलत आरोप लगाए हैं.
पढ़ें:'मंदिर में चंदा चोरी नहीं करने दूंगा, चाहे मेरी हत्या हो जाये'