जयपुर.राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव नतीजों ने एक बार फिर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को आइना दिखा दिया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अपने क्षेत्र में पार्टी को सफलता दिलाने में सफल नहीं हो पाए. पार्टी को मेवाड़ और शेखावाटी में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ और झालरापाटन में पार्टी को जीत मिली है.
इन चुनावों में भाजपा को चूरू में खासा नुकसान उठाना पड़ा है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ यहां से विधायक हैं. रतन नगर में बेहद कम मार्जिन से भले ही राठौड़ ने अपनी इज्जत बचा ली हो, लेकिन जिले में आने वाले रतनगढ़ में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से भाजपा से अभिनेष महर्षि विधायक हैं. इसी तरह उदयपुर क्षेत्र में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पार्टी को नहीं जिता पाए हैं. नोखा से बिहारी बिश्नोई और जैतारण से अविनाश गहलोत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, राजसमंद जिले की बात की जाए तो वहां से मौजूदा विधायक किरण माहेश्वरी का पूर्व में निधन हो चुका है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी सांसद दीया कुमारी की थी, लेकिन वहां भी भाजपा को अपना गढ़ गंवाना पड़ा.