राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयुपर: कछुआ चाल हो रहा है मतदाताओं का सत्यापन, अब तक मात्र 15.43 फीसदी ही हुआ काम पूरा - जयपुर न्यूज

निकाय चुनाव नजदीक हैं. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं का सत्यापन के लिए प्रयासरत हैं लेकिन मोबाइल ऐप में खामियों की वजह से मतदाताओं का सत्यापन धीमी गति से हो रहा है.

मतदाता सत्यापन, निकाय चुनाव राजस्थान न्यूज, Verification of voters news,

By

Published : Oct 2, 2019, 3:54 AM IST

जयपुर.प्रदेश में नवंबर में निकाय चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं का सत्यापन भी कर रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं लेकिन यह काम कछुआ चाल से ही किया जा रहा है. जयपुर जिले की बात की जाए तो अब तक मात्र 15.43 फीसदी मतदाताओं का ही सत्यापन हो पाया है. बीएलओ को दिए गए मोबाइल ऐप में खामियों की वजह से मतदाताओं का सत्यापन धीमी गति से हो रहा है.

कछुआ चाल हो रहा है मतदाताओं का सत्यापन

पढ़ें: पायलट-गहलोत में खूब चले शब्दों के तीर, गहलोत के '10 मिनट' पर पायलट ने जो कहा...सब देखते रह गए

जयपुर 22 वे स्थान पर

प्रदेश में किए जा रहे मतदाताओं के सत्यापन के आंकड़े देखे जाएं तो जयपुर जिला में 22वें नंबर पर है और यहां 47 लाख में से अब तक मात्र सात लाख से ज्यादा लोगों का ही सत्यापन हो पाया है. यदि इसी रफ्तार से मतदाताओं का सत्यापन किया जाए तो मतदाता सूची का प्रकाशन समय पर नहीं हो पाएगा.

एप के वर्जन 5 बार बदले, पांचों फेल

मोबाइल एप के जरिए बीएलओ मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं और यह काम धीमी गति से चल रहा है. वर्जन 4 से शुरू हुआ एप अब तक वर्जन 9 तक पहुंच चुका है लेकिन मतदाताओं के सत्यापन में कोई तेजी नहीं आ पा रही है. पांच बार वर्जन में बदलाव करने के बावजूद भी पांचों वर्जन फेल साबित हुए हैं. इसके कारण जिला प्रशासन भी परेशान है.

पढ़ें: जोधपुर में तीन तलाक : अनबन के चलते पति ने तीन बार तलाक..तलाक...तलाक बोलकर पत्नी व बच्चों को निकाला घर से बाहर

जयपुर जिले में विधानसभावार सत्यापन की स्थिति

जयपुर जिले में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 3.54 फ़ीसदी ऑनलाइन सत्यापन हुआ है. सबसे ज्यादा ऑनलाइन सत्यापन जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 31.76 फ़ीसदी हुआ है. आदर्श नगर में 4. 28, विद्याधर नगर में 5 .91, मालवीय नगर में 7. 20, सिविल लाइंस में 7. 65, सांगानेर में 9. 52, किशनपोल में 9.92, बगरू में 12.06, झोटवाड़ा में 14.50, बस्सी में 14.60, दूदू में 15 .32, आमेर में 16.71, कोटपूतली में 21.85, फुलेरा में 28.08, शाहपुरा में 24. 74, चाकसू में 28.88, विराटनगर में 27.20, चौमू में 28.55 फ़ीसदी वोटरों का ही सत्यापन अब तक हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details