जयपुर. आप विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं और वीजा एप्लाई करने की सोच रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है. गृह विभाग अब वीजा लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने जा रहा है. नियमों में सरलीकरण होने के बाद वीजा बनाने के लिए गृह विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
दरअसल विदेश यात्रा के लिए वीजा आवेदन करने के बाद दस्तावेज का सत्यापन करने के लिए आवेदक को गृह विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं. सूत्रों की माने तो राज्य गृह विभाग ई-सुविधा उपलब्ध करने की तैयारी कर रहा है. इससे आवेदक मूलनिवासी सहित अन्य दस्तावेजों को ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन अपलोड कर सकेगा जिसके बाद गृह विभाग के अधिकारी ऑनलाइन ही दस्तावजों का वेरोफिकेशन कर उसे प्रमाणित कर देंगे. नियमों के सरलीकरण होने से दस्तावेज सत्यापन के लिए लोगों को दूरदराज से आकर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
पढ़ें.राजस्थान: शिक्षा विभाग ने स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानिए कब है Last Date
ऑनलाइन होने से समय की होगी बचत
दस्तावेजों सत्यापन प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद दफ्तरों में लगाने वाली भीड़ तो कम होगी साथ ही लोगों के आने जाने का वक्त ही बचेगा. गृह विभाग के अधिकारी डिजिटल साइन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर माह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी.