जयपुर. सौंदर्य और सुख समृद्धि का कारक शुक्र ग्रह 11 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन कर तुला राशि को छोड़कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. इससे जयपुर सहित प्रदेशभर में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा. साथ ही इसके कई क्षेत्रों में सुखद परिणाम मिलने से भारत का वर्चस्व विदेशों में बढ़ेगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5.15 बजे शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेगा. इससे पहले वृश्चिक राशि में तीन ग्रह सूर्य, बुध और केतु पहले से अब शुक्र भी इस राशि में प्रवेश करने से चतुर्ग्रही योग बनेगा. वहीं, अगले दिन 12 दिसंबर को चंद्रमा रात 10.40 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से इस राशि में पंचग्रही योग बनेगा.