जयपुर. नया साल 2022 शनिवार से शुरू हो रहा है. अंक ज्योतिष के हिसाब से नए साल पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा. ऐसे में कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव इस साल देखने को मिल सकते हैं. ज्योतिर्विद श्रीराम गुर्जर ने बताया कि साल 2022 में 2 अंक की तीन बार पुनरावृत्ति हो रही है. इनका योग 6 होता है.
नए साल पर शुक्र और शनि ग्रह का दिखेगा खास बदलाव अंक ज्योतिष में 6 अंक के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इसका तात्पर्य है कि 2022 में शुक्र ग्रह से संबंधित चीजें और कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल सकता है. जिन जातकों की शादी में विलंब हो रहा है, उनके लिए 2022 बहुत अच्छा साल रहने वाला है. क्योंकि शुक्र ग्रह शादी-विवाह और रिलेशनशिप के कारक ग्रह हैं.
पढ़ें- डराने वाली है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2022 में भी प्राकृतिक आपदा और वायरस का खतरा
कोरोना के कारण ट्रेवल इंडस्ट्री दो साल से बंद पड़ी है. उसमें इस साल सुधार आने वाला है. मीडिया, फिल्म, फैशन, मनोरंजन, फूड के साथ ही रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री के कारक भी शुक्र ग्रह हैं. इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े व्यवसाय में भी इस साल तेजी की उम्मीद है. उनका कहना है कि नया साल शनिवार से शुरू हो रहा है. शनि को वृद्ध ग्रह माना जाता है. ऐसे में इस साल मनोरंजन जगत के पुराने किरदार वापस पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं.
शनि को प्रसन्न करने के उपाय
न्याय के देवता शनि को प्रसन्न करने के लिए घर में श्वेत आक के पौधे में सरसों का तेल चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही काली उड़द का दान करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही जरूरतमंद को भेंट देने से भी न्याय के देवता शनि प्रसन्न होते हैं.