जयपुर. राजस्थान में बीते 1 साल से जिस कैबिनेट विस्तार का इंतजार चल रहा था उसके लिए कांग्रेस आलाकमान का फॉर्मूला लेकर कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों नेता रात को करीब 10 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे और संभवत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक राउंड की वार्ता शनिवार रात को ही दोनों नेता कर लेंगे.
सुबह 10.30 बजे PCC की बैठक, विधायक भी होंगे शामिल
बता दें, दोनों नेता जयपुर पहुंचते ही सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, जहां डिनर भी दोनों नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर ही होगा. ऐसे में डिनर के साथ ही मुख्यमंत्री के साथ दोनों नेता मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही सुबह 10.30 बजे PCC की भी बैठक बुला ली गई. वहीं, इस बैठक में विधायकों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
राहुल गांधी फॉर्मूला से मंत्रिमंडल विस्तार
बताया जा रहा है कि जयपुर रवाना होने से पहले संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राहुल गांधी फॉर्मूला लागू होगा.
यह भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश, आमजन की आवाज को दबाने के लिए पड़ रहे छापे: मंत्री भजन लाल जाटव
केसी वेणुगोपाल जयपुर के लिए रवाना
आलाकमान का फॉर्मूला लेकर केसी वेणुगोपाल जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. कहा जा रहा है कि राजस्थान में कैबिनेट का विस्तार, पुनर्गठन जुलाई के अंत में कर दिया जाएगा या फिर अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में. कुल मिलाकर राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार जब शुरू होगा, तो विधानसभा में नए मंत्री सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे.
परफॉर्मेंस के आधार पर हटाए जाएंगे मंत्री
राजस्थान में संभावित कैबिनेट विस्तार और फेरबदल से पहले कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते हैं. इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर 20 में से आगामी कैबिनेट विस्तार और फेरबदल में 8 से 9 मंत्री हटाए जा सकते हैं. किन मंत्रियों को हटाया जाएगा इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान का जो फॉर्मूला होगा उसे लेकर केसी वेणुगोपाल और अजय माकन जयपुर पहुंच रहे हैं और मुख्यमंत्री से डिस्कस करने के बाद इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.
पायलट कैंप के विधायक मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो असली पेच फंसा हुआ था वह था सचिन पायलट कैंप के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देना. अब लगभग साफ है कि पायलट कैंप के विधायक भी गहलोत मंत्रिमंडल के फेरबदल या विस्तार में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि पायलट अभी 5 से 6 मंत्री अपने समर्थक विधायकों के लिए चाहते हैं. हालांकि, अगर किसी मंत्री को हटाया नहीं गया और केवल 9 ही मंत्री बनाए गए तो सचिन पायलट के दो से तीन विधायक मंत्री बन सकते हैं और अगर 8 से 9 मंत्रियों को ड्रॉप किया गया तो फिर पायलट कैंप के मंत्री बनने वाले विधायकों की संख्या 5 तक पहुंच सकती है.
सचिन पायलट कैंप के विधायक
सचिन पायलट कैंप के विधायक रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, मुरारी लाल मीणा, बिजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत
यह भी पढ़ेंःRAS परिणाम विवाद : डोटासरा के बचाव में आए भाजपा के पूर्व सांसद CR चौधरी
रिट्वीट के बाद गहलोत से पहली बार मिलेंगे माकन
राजस्थान की राजनीति में इन दिनों जो सियासी सरगर्मियां बढ़ी हैं, उसमें सबसे ज्यादा बड़ा योगदान अगर किसी नेता का है तो वह हैं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन का. अजय माकन ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था, उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों से ही राजस्थान में वर्तमान राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हुई थीं. ऐसे में उस रिट्वीट के बाद अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आमना सामना होगा.
सीएम आवास पर मिलेंगे तीनों नेता
हालांकि, इस मुलाकात में अजय माकन मुख्यमंत्री के साथ अकेले नहीं होंगे, बल्कि संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे. जबकि, आलाकमान का मैसेज लेकर पिछली बार जब अजय माकन जयपुर आए थे तो मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ही मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष के नाते इस बार भी गोविंद सिंह डोटासरा इन मुलाकातों में मौजूद रहेंगे, लेकिन प्रमुख मुद्दों पर बात इन्हीं तीन नेताओं की आपस में होगी.