जयपुर. परिवहन विभाग में पिछले कई दिनों से प्राइवेट फिटनेस सेंटरों को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा था. लेकिन अब परिवहन विभाग ने एक फरमान जारी करते हुए इन सभी विवादों को खत्म करने की कोशिश की है. परिवहन विभाग की ओर से सभी आरटीओ और डीटीओ को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें सभी भारी वाहनों की फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. अब केवल निजी फिटनेस केंद्रों पर ही वाहनों की फिटनेस जांच हो सकेगी. अबतक वैकल्पिक रूप से परिवहन कार्यालय के लिए यह व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और प्राइवेट सेंटर पर ही भारी वाहनों की फिटनेस हो पाएगी.
निजी केंद्रों की संख्या कम होने से यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब निजी फिटनेस सेंटर पर्याप्त मात्रा में हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में पहले फिटनेस को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया था. जिसे लेकर ट्रक ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध किया था. जिसके बाद 1 महीने के लिए जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस सेंटर को चालू कर दिया था. लेकिन अब सोमवार से वह भी बंद हो जाएगा.