राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब परिवहन कार्यालय में नहीं होगी वाहनों की फिटनेस, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश - jaipur transport office

परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें विभाग की ओर से भारी वाहनों की फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Vehicles will not have fitness in the transport office, Vehicles fitness in the transport office, jaipur transport office, परिवहन कार्यालय में नहीं होगी वाहनों की फिटनेस
भारी वाहनों की फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश

By

Published : Dec 29, 2019, 7:35 AM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में पिछले कई दिनों से प्राइवेट फिटनेस सेंटरों को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा था. लेकिन अब परिवहन विभाग ने एक फरमान जारी करते हुए इन सभी विवादों को खत्म करने की कोशिश की है. परिवहन विभाग की ओर से सभी आरटीओ और डीटीओ को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें सभी भारी वाहनों की फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. अब केवल निजी फिटनेस केंद्रों पर ही वाहनों की फिटनेस जांच हो सकेगी. अबतक वैकल्पिक रूप से परिवहन कार्यालय के लिए यह व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और प्राइवेट सेंटर पर ही भारी वाहनों की फिटनेस हो पाएगी.

भारी वाहनों की फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश

निजी केंद्रों की संख्या कम होने से यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब निजी फिटनेस सेंटर पर्याप्त मात्रा में हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में पहले फिटनेस को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया था. जिसे लेकर ट्रक ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध किया था. जिसके बाद 1 महीने के लिए जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस सेंटर को चालू कर दिया था. लेकिन अब सोमवार से वह भी बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : जयपुर : कलेक्टर जोगाराम ने किया राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

जिसके बाद अब ट्रांसपोर्टर्स को वाहनों की फिटनेस कराने के लिए जयपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा. उसके बाद ही उनके वाहनों की फिटनेस हो पाएगी. इसे लेकर अब ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध करना भी शुरू कर दिया है. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है, कि जयपुर से 25 किलोमीटर दूर जाने में ट्रांसपोर्टर्स का ज्यादा पैसा भी लगेगा और उनका समय भी ज्यादा खर्च होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details