राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 129 वाहन जब्त, धारा 144 का उल्लंघन करने पर 39 गिरफ्तार - vehicles seized in Jaipur

राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील भी कर रही है. वहीं जो लोग इसकी पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही हैं. पुलिस ने शनिवार को 129 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया, साथ ही 39 लोगों को गिरफ्तार भी किया.

vehicles seized in Jaipur, जयपुर में वाहन जब्त
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर वाहन जब्त

By

Published : May 2, 2020, 10:57 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:43 PM IST

जयपुर.पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही हैं. वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी में शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 129 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया. अब तक कुल 15 हजार 607 वाहन जब्त हो चुके हैं.

पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 39 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अब तक कुल 756 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस की ओर से जयपुर शहर में 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है.

पढ़ेंःबूंदी में कोरोना का पहला केस, कोटा से लौटी छात्रा मिली पॉजिटिव

कर्फ्यू क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडा रानी, जेब्रा और गुड सवारों द्वारा निरंतर गश्त कर निगरानी कर रही हैं. पुलिस आमजन को जागरूक करने के साथ ही यह भी अपील कर रही है कि सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

लॉकडाउन की पालना करने पर पुलिस तैनात

घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूक करने के बावजूद भी धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है. जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान शहर में अनावश्यक दुकानें खोलने और पार्क में घूमने वालों पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही हैं.

लॉकडाउन की पालना

पढ़ेंःCorona Update: राजस्थान में आज कोरोना के 58 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 2642

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कि सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी रही हैं. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details