जयपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 335 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 14,802 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 582 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही पुलिस की ओर से जयपुर शहर में करीब 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. वहीं कई थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है.
ये पढ़ें:गुजरात से 2 हजार राजस्थानी लौटे, क्वॉरेंटाइन के बाद भेजा जाएगा घर...मंत्री मीणा ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी सहित पुलिस निरंतर निगरानी रख रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध है. प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
ये पढ़ें:मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुए 241 करोड़ रुपए, CM ने दानदाताओं का किया धन्यवाद
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में निगरानी रखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजाही पर भी पुलिस की नजर है. ड्रोन कैमरा का लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच निरंतर निगरानी रख रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.