जयपुर.प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन विभाग पुराने वाहनों पर लगाम लगाने जा रहा है. बता दें राजधानी जयपुर की लाइफलाइन कही जाने वाली मिनी बसों पर परिवहन विभाग शिकंजा कसा जाएगा. जिसके तहत परिवहन विभाग की ओर से 15 साल से पुरानी मिनी बसें, डीजल वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा.
15 साल से अधिक पुराने वाहन 31 मार्च से होंगे बंद बता दें कि जयपुर के पूर्व आरटीओ राजेंद्र वर्मा की ओर से राजधानी जयपुर के 33 रूटों पर चल रही 260 मिनी बसों की एक लिस्ट बनाई गई है. यह बसे 15 साल पुरानी हो गई है. ऐसे में अब राजधानी जयपुर से इन बसों को हटाया जाएगा. जयपुर RTO की ओर से बस संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए थे. परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से अब एक आदेश जारी किया गया है. जिसमे 31 मार्च के बाद बसों का संचालन राजधानी जयपुर में नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंःउप्र बर्ड फ्लू की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना, कानपुर चिड़ियाघर हुआ बंद
एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग की ओर से यह कार्रवाई शुरू की गई है. इन बसों की अवधि 15 साल पूरी हो चुकी है, लेकिन कोविड-19 की वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. हालांकि यह बसें अब राजधानी जयपुर के अलावा दूसरे जिलों में संचालित की जा सकती हैं. इन बसों की एनओसी भी 31 मार्च तक जयपुर परिवहन विभाग की ओर से जारी की जाएगी.
पढ़ेंःराजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
वहीं, जयपुर परिवहन आयुक्त का कहना है कि यदि यह बसें या 15 साल से पुराने डीजल वाहन 31 मार्च के बाद जयपुर की सड़कों पर चलती हुई दिखाई देती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में एनजीटी की ओर से एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें राजधानी जयपुर में 15 साल पुराने डीजल के वाहन जो बेकार हो चुके हैं, जो एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल के वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहन जो बेकार हो चुके हैं वह नहीं चल सकेंगे.
किस रोड से हटेगी मिनी बसेंः
- रामगढ़ मोड़ से चुंगी नाका रुट की 14 बसें
- कनकपुरा रेलवे स्टेशन से जयसिंह पुरा खोर रूट की 13 बसें
- मालपुरा गेट से नादर पूरा रूट की 10 बसें
- खातीपुरा स्टेशन से मुहाना गांव रूट कि 24 बसें
- ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा रोड चुंगी नाका रूट की 31 बसें
- महल योजना से आखेड़ा गांव रूट की 11 बसें
- भट्टा बस्ती प्रताप नगर रूट की 13 बसें
- मानसरोवर से जयसिंह पुरा खोर रूट की 10 बसें
- बैनाड़ स्टेशन से खोरा बिसल राजकीय स्कूल रूट की 13 बसें
- पोद्दार सर्कल से चार दरवाजा रूट की 10 बसें
- कनकपुरा स्टेशन से प्रताप नगर कुम्भा मार्ग की 10 बसें