जयपुर. जिले के मुहाना थाना क्षेत्र से पुलिस कमिश्नरेट की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (साउथ) द्वारा गिरफ्तार किए गए 4 शातिर वाहन चोर पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग में 15 बदमाश शामिल हैं, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान गैंग में शामिल बदमाशों ने चार पहिया और दोपहिया वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने के साथ ही लूट की एक वारदात को भी अंजाम दिया है.
पढ़ें:झालावाड़ः खाली कमरों का किराया देने का दबाव बना रहे मकान मालिक...छात्र परेशान
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (साउथ) और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जो 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए थे, उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने गैंग में शामिल 15 सदस्यों के बारे में जानकारी दी है. गैंग में शामिल अन्य सदस्यों में से 6 सदस्य टोंक और जयपुर जेल में बंद हैं. वहीं, 5 सदस्य अभी भी फरार हैं. ये फरार बदमाश वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
जयपुर में शातिर वाहन चोरों से पुलिस कर रही पूछताछ पढ़ें:जयपुरः कर्ज में डूबे युवक ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट से खुलासा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) के मुताबिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने राजधानी के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से चालक को बंधक बनाकर एक कार लूटकर ले जाने की बात भी कबूली है. बदमाशों ने ये भी कबूला कि उन्होंने जयपुर से लूटी गई कार का प्रयोग लॉकडाउन के दौरान टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में 1.50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने में किया. फिलहाल पूछताछ में गैंग के जिन सदस्यों का नाम सामने आया है, उन सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.