जयपुर.पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बालक को भी निरुद्ध किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑन डिमांड चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन निवासी कुमारी मुस्कान और उसके पिता अब्दुल मजीद जयपुर में ऑन डिमांड चोरी करवाते थे. चोरों से पिता पुत्री पहले टारगेट गाड़ी का फोटो व्हाट्सएप पर लेते थे. इसके बाद उक्त गाड़ी की मांग होने पर चोरी करवाते थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी माली राम मीणा, पवन मीणा, अब्दुल मजीद, मुस्कान बानो और अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं.सड़क हादसे रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस ने शुरू किया पशुधन और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मालीराम मीणा की जेल में रहने के दौरान नरेंद्र बेरवा दूदू निवासी से पहचान हुई थी. नरेंद्र बेरवा पिकअप चोरी के मामले में जेल में बंद था. दिसंबर 2020 में मालीराम जेल से बाहर आया था और नरेंद्र मार्च 2021 में जेल से बाहर आया. नरेंद्र के साथ मिलकर मालीराम ने पिकअप गाड़ियां चोरी करना शुरू कर दिया.
चोरी की गई पिकअप गाड़ियों को बेचने का काम नरेंद्र करता था. गाड़ियां मारवाड़ जंक्शन निवासी मुस्कान बानो और उसके पिता अब्दुल मजीद के माध्यम से आगे बेचा जाता था. बाद में मालीराम मीणा का मुस्कान और उसके पिता से सीधा संपर्क हो गया. जिसके बाद मालीराम गाड़ियां सीधे ही मुस्कान और उसके पिता को चोरी की गाड़ी देने लगा. चोरी की गई पिकअप और बोलेरो कैंपर की फोटो मालीराम मुस्कान और उसके पिता को मोबाइल के जरिए भेजा करता था. गाड़ी पसंद आने पर अग्रिम भुगतान जरिए फोन पे और पेटीएम से करवाया जाता था.
पढ़ें.नाबालिग के साथ कुकर्म: न्यायिक अधिकारी को सजा देकर न्यायपालिका बनाए रखे अपनी प्रतिष्ठा- मनन चतुर्वेदी
आरोपी माली राम मीणा जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके का निवासी है. मालीराम स्मैक और शराब के नशे का आदी है. पहले भी हरमाड़ा और कालाडेरा से मोटरसाइकिल चोरी, मोबाइल लूट और अन्य मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मालीराम और नरेंद्र बेरवा एक बालक को साथ लेकर पिकअप चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गैंग के सदस्य अप्रैल 2021 से अब तक करधनी इलाके से 4 पिकअप, हरमाड़ा थाना इलाके से 3 पिकअप, भांकरोटा थाना इलाके से 01 बोलेरो कैंपर समेत कुल 8 पिकअप और बोलेरो चोरी कर चुके हैं. आरोपी रात के समय मोटरसाइकिल से पिकअप और बोलेरो की तलाश में घूमते थे और जैसे ही टारगेट नजर आता गाड़ी को चोरी करके पाली के लिए रवाना हो जाते थे. रास्ते में स्थित टोल नाकों की बजाए अन्य रास्तों का उपयोग करते थे.