राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशलः Unlock होते ही दौड़ पड़े नए वाहनों के 'पहिए'...6 महीने में बिकीं 3.50 लाख गाड़ियां - Jaipur Corona Update

देशभर में कोरोना का कहर अब भी बरकरार है. कोरोना के चलते ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर भी इसका असर देखने को मिला है. जहां लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री में कमी आ गई थी तो अब एक बार फिर से वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. परिवहन विभाग के आंकड़ों की मानें तो राजस्थान अपनी पड़ोसी राज्यों से वाहनों की बिक्री में काफी आगे है. देखिये ये रिपोर्ट...

Jaipur Corona Update,  Jaipur latest news
राजस्थान में वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

By

Published : Oct 29, 2020, 7:36 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से आम जनजीवन पूरी तरह से बिगड़ चुका था. देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. दरअसल, लॉकडाउन लगने से देश के अधिकतर व्यवसायों पर इसका खासा प्रभाव देखने को मिला. इन्हीं में से एक था ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, लेकिन अब अनलॉक के चलते एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ है. या यूं कहें तो वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है.

राजस्थान में वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी...

राजस्थान में वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. यहां गुजरात, हरियाणा और पंजाब से भी अधिक वाहन बिके हैं. राजस्थान के परिवहन विभाग को 964 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. पिछले साल इन 6 महीनों में 1358 करोड़ों का राजस्व परिवहन विभाग को मिला था. महामारी के दौर में भी विभाग ने प्रतिमाह 160 करोड़ रुपए वाहनों की बिक्री से कमाए हैं. अब दिवाली का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में वाहनों की बंपर बिक्री की भी उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं, बीते दिनों नवरात्र के त्योहार के दौरान भी वाहनों की अच्छी बिक्री देखने को मिली है. अगर आंकड़ों पर बात की जाए तो पिछले साल राजस्थान में 1358, गुजरात में 1508, हरियाणा में 1091 और पंजाब में 746 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था.

वाहनों खरीद के आंकड़े...

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः 'आवाज' अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने निकाली वाहन रैली, लोगों को किया जागरूक

वहीं, राजस्थान को इस बार कोरोना वायरस के दौरान 964 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है जो कि परिवहन विभाग के लिए एक सराहनीय कदम है. आयुक्त रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग काफी उत्साहित है. वजह है नवरात्री में वाहनों की अच्छी सेल होना. आयुक्त रवि जैन ने कहा कि परिवहन विभाग को जो वन टाइम टैक्स मिलता है, वह वाहनों के रजिस्ट्रेशन से ही मिलता है. वहीं परिवहन विभाग को मिलने वाला लक्ष्य भी इस टैक्स से ही वसूला जाता है, क्योंकि परिवहन विभाग के राजस्व लक्ष्य का 45 से 50 फीसदी हिस्सा इन वाहनों के जरिए ही पूरा होता है.

अप्रैल से सिंतबर तक के आंकड़े...
नवरात्र के दौरान भी हुई अच्छी बिक्री...
पिछले 7 दिनों के जयपुर के आंकड़ों को देखा जाए तो जयपुर में 1800 चार पहिया वाहन बिके हैं. विभिन्न सेगमेंट में कुल 4500 वाहनों का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में किया गया है. इनमें सर्वाधिक 2653 बाइक और 1800 कार हैं, शेष 43 अन्य वाहन शामिल हैं. यह वाहन नवरात्र के दौरान बिके हैं. उम्मीद है कि दीपावली तक वाहन बिक्री का यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. अगर पिछले नवरात्र की बात करें तो उससे ज्यादा वाहनों की बिक्री इस बार हुई है. नवरात्र के पहले ही 2 हजार से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन जयपुर आरटीओ में हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details