जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अब प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय पूर्ण रूप से खुल गए हैं. साथ ही उसमें पुराने तौर-तरीकों के साथ ही कामकाज भी शुरू हो गया है. लेकिन लॉकडाउन के बाद अब परिवहन विभाग हाईटेक भी हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि परिवहन विभाग के अंतर्गत जो अभी तक कामकाज ऑफलाइन किए जाते थे, अब उन्हें जल्द ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. इस को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
प्रदेश में16 जून से शुरू हुआ वाहन 4 पोर्टलः
बता दें की प्रदेश में 16 जून से वाहन 4 पोर्टल शुरू हो गया है. जिसके अंतर्गत जो कार्य अभी तक परिवहन विभाग में ऑफलाइन किए जाते हैं, वह अब सभी ऑनलाइन हो सकेंगे. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि अभी तक फिटनेस टैक्स फीस, कंपाउंडिंग फीस सहित विभाग के सभी कामकाज ई ग्रास के माध्यम से किए जाते थे. लेकिन अब से वाहन पोर्टल शुरू हो गया है. ऐसे में अब जो ट्रांसपोटर्स परिवहन साधनों का उपयोग कर सकते हैं उनको इस पोर्टल से फायदा भी मिलेगा. ट्रांसपोटर्स अब इस माध्यम से ही अपना पेमेंट ऑनलाइन जमा भी करा सकते हैं.
पब्लिसिटी कर आमजन को कर रहें जागरूकः
परिवहन आयुक्त रवि जैन की मानें तो वाहन 4 पोर्टल 16 जून से शुरू तो हो गया है, लेकिन अभी भी आमजन इस पोर्टल के बारे में जागरूक नहीं हैं. ऐसे में बड़े ट्रांसपोटर्स और जो व्यक्ति परिवहन साधनों का उपयोग करता है उसके लिए पब्लिसिटी कर इस पोर्टल की जानकारी भी दी जा रही है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बार-बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, आरटीओ और डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. उनका मानना है कि आने वाले 5 से 7 दिन बाद यह एप्लीकेशन और यह पोर्टल सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. जिसके बाद आमजन इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकेंगे.