जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल और सब्जी मंडी रात को 12 बजे से दिन में 10 बजे तक खुल रही है और यहां सब्जियों की आवक भी कम है. बावजूद इसके यहां आने वाले ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो गई है. जिसके चलते आसमान छू रही सब्जियों के भाव भी धड़ाम से नीचे गिर गए. अदरक और लहसुन को छोड़ लगभग सभी सब्जियों के भाव गिर चुके हैं.
मंडियों में सब्जियों के दाम गिरे दरअसल, सब्जियों के दाम मंडियों में तो गिर गए, लेकिन आज भी मोहल्लों में बिकने वाली सब्जियों के भाव आसमान पर है. हालांकि लोग लॉकडाउन के दौरान मोहल्लों में अब सब्जियां बिकना लगभग बंद हो चुकी हैं. जो कुछ दुकानदार यहां से सब्जियां खरीद कर कुछ एक मोहल्ले-गलियों में बेच रहे हैं वह मनमाफिक दाम वसूल रहे हैं. लेकिन मुहाना में सब्जियों के भाव इतने गिर चुके हैं कि आप भी सुनेंगे, तो हैरान हो जाएंगे.
ये हैं सब्जियों के दाम
मुहाना फल सब्जी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर के अनुसार मुहाना मंडी में टमाटर 6 से 10 रुपए किलो, ककड़ी 5 रुपए किलो, फूल गोभी 4 से 5 रुपए किलो, खीरा 8 से 10 रुपए प्रतिकिलो, लौकी 7 से 8 रुपए और धनिया 10 रुपए प्रतिकिलो तक बिका रहा है. किसी भी सब्जी के भाव में तेज़ी नहीं है और आगामी कुछ दिनों में इसकी संभावना भी नहीं है.
यह भी पढ़ें-Fight Against Corona में कोटा की महिलाएं भी शामिल, अब तक 5 हजार मास्क बनाकर निशुल्क बांटे
मंडियों में माल की आवक भी कम लेकिन ग्राहक उससे भी कम
अन्य दिनों की तुलना में मंडी में इन दिनों फल और सब्जियों की आवक भी कम है. खासतौर पर जयपुर शहर से बाहर की सब्जियां नहीं के बराबर आ रही है. जिसमें अदरक भी शामिल है. हालांकि अदरक के कुछ ट्रक कर्नाटका की तरफ से जरूर आए हैं. यही कारण है कि इसके भाव भी ज्यादा है जबकि शहर के आसपास उगाई जाने वाली सब्जियां जो इन मंडियों तक बिकने के लिए आती हैं. वह पहले की तुलना में बहुत सस्ती हो चुकी है.