जयपुर.प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. मुहाना मंडी में थोक भाव की बात की जाए तो मंडी में दिसम्बर के महीने की तुलना में अब सब्जियों के दामों में काफी हद तक कमी देखने को मिली है.
बता दें कि मुहाना मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. मुहाना मंडी से ही जयपुर सही अन्य जगहों पर सब्जियों को भेजा जाता है. वहीं नाईट कर्फ्यू हटने के चलते भी सब्जियों के दामो में गिरावट और सब्जियों की आवक में तेजी भी आई है.
नाईट कर्फ्यू हटने से सब्जियों के दाम गिरे मुहाना मंडी फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्य्क्ष राहुल तंवर ने बताया कि नाईट कर्फ्यू हटने के कारण सब्जियों के मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नाईट कर्फ्यू हटाया है उससे व्यापारियों और किसानों में काफी उत्साह है.
तंवर ने बताया कि नाईट कर्फ्यू खोलने पर मुहाना मंडी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद भी दिया गया है. राहुल ने बताया कि अभी मंडियों में सब्जियों की आवक बड़ी है और सब्जियों की डिमांड भी बड़ी है. उन्होंने कहा कि नाईट कर्फ्यू के चलते पहले होटल रेस्टोरेंट 7 बजे बंद हो जाते थे, लेकिन अब उन्हें छूट मिलने से वो खुले रहते हैं और सब्जियों कि मांग बड़ी है.
पढ़ें-11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
राहुल तंवर ने बताया कि सब्जियों के भाव की बात की जाए तो अभी सब्जियों के भाव स्थिर बने हुए हैं और काफी हद तक दामों में गिरावट भी दर्ज की गई है. राहुल तंवर ने बताया कि अभी फूलगोभी मुहाना मंडी में 4 से 5 रुपए किलो और पत्ता गोभी भी अभी थोक भाव में इसी दामों में बिक रही है. वहीं मुहाना मंडी में नींबू के दामों की बात की जाए तो अभी नींबू के दामों में उछाल है और नींबू 35 से 40 रुपए तक बिक रहे है.