जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमाल पट्टी मचाने वाला नेता बताकर फिर अपना पुराना बयान दोहराया लेकिन कांग्रेस के ही एक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी इस बार मीणा के समर्थन में उतर आए. मुख्यमंत्री ने जब जयपुर में मीणा के खिलाफ बयान दिया तब किरोड़ी मीणा और कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी चाकसू में एक ही मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान सोलंकी ने जो बयान दिया उसे मीणा अब गहलोत (Vedprakash Solanki video issue by Kirori lal meena) के खिलाफ जारी कर रहे हैं.
दरअसल रविवार सुबह सीएम अशोक गहलोत ने महावीर स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैंने सुना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन सांसदों की बैठक बुलाई थी उसमें कहा कि राजस्थान में तो काम एक ही सांसद कर रहा हैं किरोड़ी लाल मीणा. मतलब वह ही धमाल पट्टी कर रहे है और इस दौरान भाजपा पर साम्प्रदायिकता और ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया गया. इसके कुछ ही देर बाद किरोड़ी मीणा ने इसका पलटवार करते हुए दो ट्वीट किए और गहलोत पर जुबानी हमला बोला. किरोड़ी ने लिखा कि.." मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी आप तो स्वयं को गांधीवादी कहते हैं, फिर भी आपको सरकार की तानाशाही से पीड़ित लोगों और बेरोजगारों का शांतिपूर्ण आंदोलन धमालपट्टी लगता है. इनसे न हिंसा व अशांति होती है और न ही विकास रुकता है, आपके नेतृत्व में चल रही नकारा सरकार की पोल अवश्य खुलती है.