राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता करेगी तेल और गैस की खोजः अतिरिक्त मुख्य सचिव

जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता तेल और गैस की खोज करेगी. इसके लिए वेदांता कंपनी को 4 साल के लिए ब्लॉक आवंटित किया गया है.

Gas and oil exploration in Rajasthan,  Vedanta company will search for gas and oil
अतिरिक्त मुख्य सचिव

By

Published : Sep 13, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश के जैसलमेर क्षेत्र में खनिज तेल और प्राकृतिक गैस की असीम संभावनाओं को देखते हुए अब इस क्षेत्र के 417.44 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज की जाएगी. इसके लिए वेदांता कंपनी को 4 साल के लिए ब्लॉक आवंटित किया गया है. ये जानकारी खान और पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने दी.

अग्रवाल के अनुसार केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय की अनुशंसा पर ये लाइसेंस जारी किए गए हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि वेदांता इस क्षेत्र में खनिज तेल और प्राकृतिक गैस की खोज पर करीब 90 करोड़ का निवेश करेगी और 150 लोगों को प्रत्यक्ष और 400 से 600 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही उत्पादन आरंभ होने पर खनिज तेल के उत्पादन पर 12.5 फीसदी और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर 10 फीसदी की दर से प्रदेश को राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

पढ़ें-MBC आरक्षण को लेकर सचिन पायलट के पत्र का भाजपा ने किया समर्थन, प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि वेदांता को जैसलमेर में आरजे-ओएनएचपी 2018/1 ब्लॉक का आवंटन किया गया है. इस क्षेत्र में वेदांता की ओर से खनिज क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस कोल बेड, मिथेन, सीबीएम और शेल गैस की खोज और उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेदांता की ओर से इस क्षेत्र में 5 कुओं की खुदाई खोज और उत्पादन कार्य के लिए की जाएगी, जिसमें हर साल एक कुएं की खुदाई की जाएगी.

इस तरह से 5 कुएं चट्टानों में गैस की खोज, विश्लेषण और उत्पादन के लिए खो जाएंगे. अग्रवाल के अनुसार 1 कुएं की 1000 मीटर गहराई और खुदाई की जा सकेगी. जियो फिजिकल 2 डी और 3 डी सर्वे में 2 डायमेंशन में 500 लाइन किलोमीटर और 3 डायमेंशन में 417 वर्ग किलोमीटर में सर्वे किया जा सकेगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के अनुसार तेल और गैस की उत्पादकता बढ़ाने से प्रदेश में राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी. इस समय प्रदेश में लगभग 1 लाख 20 हजार बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल और करीब 36 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details