जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिख कर निर्देश दिए हैं कि कोई भी विभाग अपनी मर्जी से मन चाहे दिन जिला कलेक्टर के साथ वीसी के जरिये मीटिंग नही करेंगे. अब जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी के जरिये मीटिंग सिर्फ मंगलवार को ही करनी होगी.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एसीएस, प्रमुख सचिवों, सचिवों को चिट्ठी जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि अगर उन्होंने कलेक्टर्स के साथ वीसी करनी है तो वह सिर्फ मंगलवार को ही करें. इतना ही नही जिस मंगलवार को भी वीसी करनी है तो उससे पहले मुख्य सचिव से अनुमति लेनी होगी. जिसमें तारीख और अवधि का जिक्र करना होगा. ताकि अन्य विभागों के साथ क्रॉस मीटिंग नही हो.
पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
दरअसल लगातार इस बात की शिकायत आ रही थी कि अलग-अलग विभागों के साथ आए दिन होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की वजह से जिला कलेक्टर जिलों में अपने कामकाज को प्रभावी रूप से नहीं कर पा रहे थे. अलग-अलग विभागों के साथ हर दिन चलने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की वजह से कलेक्टर न तो क्षेत्र में काम काज की मॉनीटर कर पा रहे थे और न ही जिलों के अन्य अधिकारियों काम काज की समीक्षा कर पा रहे थे. जिसके बाद अब मुख्यसचिव ने कलेक्टर्स के साथ वीसी का दिन तय कर दिया.
मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर साथ वीसी के लिए मंगलवार का दिन तय किया है. इसके साथ ही विभागों के मुख्य सचिवों को मीटिंग करने से पहले अपनी पूरी जानकारी देनी होगी और वीसी की अनुमति मुख्य सचिव से लेनी होगी ताकि एक समय पर एक विभाग के साथ में ही मीटिंग हो सके.