जयपुरः नगर पालिका आम चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीसी मेहरा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. आयुक्त पीसी मेहरा ने कलेक्टरों से आम चुनाव से जुड़ी अब तक की सभी तैयारियों का फीडबैक लिया.
साथ ही 52 नगर पालिकाओं के आम चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली तैयार किए जाने और इसमें संशोधन सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की, आयोग की अपनी ईवीएम की सुरक्षा के लिए वेयर हाउस बनाए जाने के लिए जमीन आवंटन, भारत निर्वाचन आयोग से ली गई जाने वाली ईवीएम सुरक्षा, जिला कलेक्टर कार्यालय एक एक कनिष्ठ सहायक के पद की स्वीकृति के विरुद्ध जिला में कनिष्ठ सहायको के पदस्थापन की वर्तमान स्थिति सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: देखें कहां कितने प्रत्याशी मैदान में उतरे
बता दें कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 7 सितंबर 2019 को निर्वाचक नामावलीयों का प्रारूप प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित की गई है, 7 और 8 सितंबर को निर्वाचक नामावली का वार्डों और मतदान केंद्रों पर पठन किया जाएगा, दावे और आपत्तियां दाखिल करने के लिए 7 सितंबर से 16 सितंबर 2019 तक की तिथि निर्धारित की गई है और इसके लिए 14 और 15 सितंबर 2019 को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा दावों और अक्षय के निस्तारण की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है.