राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सकों को अब गवाही के लिए अदालतों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

एसएमएस मेडिकल अस्पताल और इससे जुड़े शहर के अन्य राजकीय (VC Remote Point started in SMS Hospital)अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को अब मुकदमों में गवाही के लिए अदालतों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. एसएमएस अस्पताल में वीसी रिमोट पॉइंट शूरू किया गया है.

VC Remote Point started in SMS Hospital,  Doctors will not have to make rounds of court
चिकित्सकों को अब गवाही के लिए अदालतों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर.

By

Published : Jun 24, 2022, 8:20 PM IST

जयपुर.एसएमएस मेडिकल अस्पताल और इससे जुड़े शहर के अन्य राजकीय अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों (VC Remote Point started in SMS Hospital) को अब मुकदमों में अपनी गवाही देने के लिए अदालतों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. एसएमएस अस्पताल परिसर में शुक्रवार से वीसी रिमोट पॉइंट का शुभारंभ हो गया है. सीजे एसएस शिंदे ने ई-उद्घाटन कर इसकी विधिवत शुरुआत की.

इस मौके पर मुख्य पीठ जोधपुर से जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस दिनेश मेहता सहित सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीसी के जरिए शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 14 हजार मरीज आते हैं. इस दौरान चिकित्सकों को विभिन्न प्रकरणों में अपने बयान दर्ज कराने के लिए निचली अदालतों में जाने से इनका इलाज प्रभावित होता है.

अब वीसी रिमोट पॉइंट की स्थापना होने से न सिर्फ चिकित्सकों का समय बचेगा, बल्कि इस समय का सदुपयोग कर मरीजों का इलाज कर सकेंगे. वहीं सीजे एसएस शिंदे ने कहा कि कोविड के बाद से न्यायिक कार्य प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. प्रदेश के लगभग सभी अधीनस्थ अदालतों में वीसी के लिए संसाधन मुहैया कराए जा चुके हैं. स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. सीजे ने वीसी से जुड़े सभी न्यायाधीशों को मामले और गवाह की परिस्थितियों को देखते हुए वीसी रूल्स के तहत अधिक से अधिक गवाहों के बयान वीसी के जरिए लेने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details