जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उपजी स्थिति और प्रदेश सरकार की ओर से इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों और अधिकारियों से रूबरू हुए. इस दौरान राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव को राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी और मौजूदा हालातों की भी जानकारी दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह भी सामने आया कि केंद्र सरकार ने अब आगामी 31 मार्च तक ट्रेनों का संचालन भी बंद करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा, कि अन्य राज्यों को भी राजस्थान के तरह ही लॉकडाउन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कुछ हद तक रोका जा सके. इस पर गुजरात, यूपी, हरियाणा ने सहमति भी व्यक्त की और कहा कि हमारे प्रदेशों में भी लॉकडाउन शुरू किया जा रहा है.