राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश BJP कोर कमेटी की पहली बैठक में शामिल नहीं होंगे राजे और गुलाबचंद कटारिया, यह है वजह - Rajasthan hindi news

राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की पहली बैठक में वसुंधरा राजे और गुलाबचंद कटारिया शामिल नहीं होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह ने खुद ये जानकारी दी. ऐसे में बीजेपी के सारे नेताओं के एक जगह उपस्थित होने की उम्मीद पर पानी फिर गया है.

राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक, Jaipur news
राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की पहली बैठक

By

Published : Jan 24, 2021, 2:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में हाल ही में गठित कोर कमेटी की पहली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शामिल नहीं होंगे. राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक है. इसमें उम्मीद थी कि प्रदेश से जुड़े तमाम हो नेता एक जगह पर नजर आएंगे, जो किसी ना किसी कारण से अलग-थलग नजर आ रहे थे.

राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राजे और कटारिया नहीं होंगे शामिल

बैठक से कुछ घंटे पहले मीडिया से रूबरू भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह हुए. जिसमें उन्होंने वसुंधरा राजे के इस बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी दी. अरुण सिंह ने यह भी बताया कि खुद वसुंधरा राजे ने फोन करके नहीं आने की बात कही है. यह भी कहा है कि उनकी बहू की तबीयत खराब है. वहीं नेता प्रतिपक्ष बनाते में कटारिया भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह उदयपुर संभाग में निकाय चुनाव में व्यस्त हैं. इसकी जानकारी भी उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को दे दी है.

यह भी पढ़ें.CM का अगला चेहरा कौन होगा, ये सब सोशल मीडिया नहीं भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा : अरुण सिंह

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने साफ कर दिया है कि CM का अगला चेहरा कौन होगा. यह सोशल मीडिया नहीं, बल्कि पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा. अरुण सिंह ने यह भी संकेत दे दिए यदि राजस्थान में आगे भी इस चीज को लेकर गतिरोध रहा, तो फिर सीएम के रूप में किसी चेहरे को प्रोजेक्ट किए बिना ही विधानसभा चुनाव भी लड़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details