जयपुर. प्रदेश भाजपा में हाल ही में गठित कोर कमेटी की पहली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शामिल नहीं होंगे. राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक है. इसमें उम्मीद थी कि प्रदेश से जुड़े तमाम हो नेता एक जगह पर नजर आएंगे, जो किसी ना किसी कारण से अलग-थलग नजर आ रहे थे.
बैठक से कुछ घंटे पहले मीडिया से रूबरू भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह हुए. जिसमें उन्होंने वसुंधरा राजे के इस बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी दी. अरुण सिंह ने यह भी बताया कि खुद वसुंधरा राजे ने फोन करके नहीं आने की बात कही है. यह भी कहा है कि उनकी बहू की तबीयत खराब है. वहीं नेता प्रतिपक्ष बनाते में कटारिया भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह उदयपुर संभाग में निकाय चुनाव में व्यस्त हैं. इसकी जानकारी भी उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को दे दी है.