राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बीजेपी में एक और पोस्टर विवाद ने सुलगाई राजनीति...वसुंधरा की एंट्री, ये नेता बाहर - राजस्थान बीजेपी में पोस्टर विवाद

प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के पोस्टर में वसुंधरा राजे का चित्र शामिल न होने पर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्टर पर वापस विवाद छिड़ गया है. इस बार जारी किए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो तो शामिल है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कुछ नेताओं के फोटो गायब हैं.

राजस्थान बीजेपी, Rajasthan BJP
राजस्थान बीजेपी

By

Published : Apr 1, 2021, 3:52 PM IST

जयपुर.प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के पोस्टर में वसुंधरा राजे का चित्र शामिल न होने पर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्टर पर वापस विवाद छिड़ गया है. इस बार जारी किए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो तो शामिल है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कुछ नेताओं के फोटो गायब हैं.

राजस्थान बीजेपी

पोस्टर पर पूनिया के फेसबुक पेज पर स्टार प्रचारकों में शामिल नेताओं के फोटो से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया गया है, लेकिन इसमें स्टार प्रचारक सूची में शामिल सभी 30 नेताओं के फोटो शामिल ना करके आधा दर्जन से अधिक नेताओं के फोटो नदारद हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल जिन नेताओं के फोटो पूनिया के फेसबुक पेज पर जारी इस पोस्टर में शामिल नहीं किए गए उनमें पूनिया की प्रदेश टीम में शामिल महामंत्री मदन दिलावर, सुशील कटारा और भजनलाल शर्मा के साथ ही नारायण सिंह देवल, विधायक वासुदेव देवनानी, सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया का फोटो शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंःउपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

हालांकि, जारी किए गए पोस्टर में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोटो लगाया गया है, जबकि उसके बाद के क्रम में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो है. उसके बाद अलग-अलग क्रम में पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और राजस्थान से आने वाले केंद्रीय नेताओं के फोटो इस पोस्टर में शामिल किए गए हैं.

वहीं, प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी को भी बतौर राजसमंद सांसद के तौर पर इस पोस्टर में जगह मिली है. पोस्टर का स्लग भी 'एक भरोसा एक लक्ष्य एक विश्वास एकजुट भाजपा सबका साथ और सबका विकास है' लेकिन इस एकजुटता वाले पोस्टर में स्टार प्रचारकों की सूची में ही शामिल 9 नेताओं के फोटो शामिल नहीं करके सियासी गलियारों में एक और विवाद को जन्म दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details