जयपुर.प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के पोस्टर में वसुंधरा राजे का चित्र शामिल न होने पर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्टर पर वापस विवाद छिड़ गया है. इस बार जारी किए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो तो शामिल है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कुछ नेताओं के फोटो गायब हैं.
पोस्टर पर पूनिया के फेसबुक पेज पर स्टार प्रचारकों में शामिल नेताओं के फोटो से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया गया है, लेकिन इसमें स्टार प्रचारक सूची में शामिल सभी 30 नेताओं के फोटो शामिल ना करके आधा दर्जन से अधिक नेताओं के फोटो नदारद हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल जिन नेताओं के फोटो पूनिया के फेसबुक पेज पर जारी इस पोस्टर में शामिल नहीं किए गए उनमें पूनिया की प्रदेश टीम में शामिल महामंत्री मदन दिलावर, सुशील कटारा और भजनलाल शर्मा के साथ ही नारायण सिंह देवल, विधायक वासुदेव देवनानी, सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया का फोटो शामिल नहीं किया गया है.